Hindi Seminar

Hindi Seminar

श्रीराम सेंटेनियल स्कूल समय-समय पर अपने अध्यापकों के ज्ञानवर्धन तथा शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नित नए परिवर्तनों से उन्हें अवगत करवाने हेतु प्रयासरत रहता है | अपनी इसी विचारधारा के चलते को विद्यालय के सभागृह में हिंदी विषय, NCF तथा Art Integration से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षाविद् एवं न्यू सरस्वती हाउस की प्रोजेक्ट हेड श्रीमती रचना सिंग मैडम ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विषय को रोचक तरीके से समझाने का प्रयास किया | उन्होंने बताया कि किसी भी विषय को बड़ी ही सरलता से Art Integration से जोड़ा जा सकता है और छात्रों के ज्ञान में वृद्धि की जा सकती है |